Skip to main content

Popular posts from this blog

यूपी: कोहरे के चलते दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया है। कोहरे की वजह से हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।   घटना हाथरस जिले में हुई है। भरतपुर-बरेली रेलवे लाइन पर कोटा-पटना ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। यह हादसा घने कोहरे के चलते हुआ।  हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर से यह एक ही परिवार के 3 लोग एटा में अपने भाई से मिलने के लिए हाथरस रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।  मृतकों में शेष कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, ऋषभ पुत्र शेष कुमार, सवू पुत्री संजय शामिल है। एभी एक व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास जारी है। घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुच गयी है।

गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सलः राजपथ पर रहेगी बापू की धूम, झाकियों में संस्कृति और इतिहास का संगम

70वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत दुनिया को स्वतंत्रता संग्राम, गांधी, अहिंसा, सत्याग्रह, संस्कृति और इतिहास से रूबरू कराएगा। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की थीम के तहत राजपथ पर राज्य झांकियों के माध्यम से अपनी समृद्ध विरासत, पारंपरिक धरोहर के साथ-साथ बापू से जुड़े अनछुए पहलू दर्शाएंगे। हर झांकी में बापू अलग-अलग रंगों में देश और दुनिया को सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, शांति, एकता का पाठ पढ़ाते नजर आएंगे। गोवा की झांकी में अनेकता में एकता, गुजरात की झांकी में ऐतिहासिक दांडी मार्च, सिक्किम की झांकी में कृषि के माध्यम से पर्यावरण व अहिंसा का रास्ता, त्रिपुरा की झांकी में गांधीवादी से ग्रामीण विकास को रफ्तार, कृषि मंत्रालय की झांकी में किसान गांधी, सीआईएसएसफ की झांकी में देश की सुरक्षा, ऊर्जा मंत्रालय की सौभाग्य झांकी में बदलते भारत में रौशन भारत की झलक, रेल मंत्रालय की झांकी में मोहन से महात्मा को दिखाया जाएगा। जम्मू कश्मीर : अनेकता में एकता, शांति व अहिंसा का संदेश   जम्मू कश्मीर की झांकी में दर्शकों को बापू के अनेकता में एकता, शांति, अहिंसा का संदेश मिलेगा। आतंकवाद के चलते गोलीब

राजनीति में प्रियंका वाड्रा की एंट्री, उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी और पार्टी महासचिव बनाया गया

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रियंका गांधी को बड़ा पद देते हुए उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है।

पीएम मोदी ने बताया कैसे बना RSS प्रचारक

 बोले- मैं हर साल 5 दिन जंगल में अकेले रहा हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी साथियों को खास तौर से युवाओं को एक सुझाव दिया है। पीएम मोदी ने मशहूर फेसबुक पेज द ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में कहा है कि दिवाली के दौरान पांच दिनों के लिए वह "जंगल में कहीं चले जाते थे, ऐसी जगह जहां केवल साफ पानी होता है और कोई मनुष्य नहीं होता।"   पीएम ने इंटरव्यू में कहा, "यही कारण है कि मैं हमेशा सभी से आग्रह करता हूं, विशेष रूप से मेरे युवा दोस्तों से, अपनी तेजी से चलते जीवन और व्यस्तता के बीच ,सोचने और आत्मनिरीक्षण के लिए समय निकालें। यह आपनी धारणा बदल देगा। आप अपने बेहतर से समझ पाएंगे।" उन्होंने कहा, "ऐसा करने से आने वाले समय में आपको लाभ होगा। मैं हर एक को ये याद दिलाना चाहता हूं कि आप आसाधारण हो और आपको रौशनी के लिए बाहर झांकने की जरूरत नहीं है, वह पहले से आपमें है।" पीएम मोदी ने इंटरव्यू में अपने आरएसएस के प्रति झुकाव, अपने बचपन और 17 साल की उम्र में हिमालय में बिताए दो सालों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "हिमालय से वापस आने के बाद, मुझ

टीम इंडिया की विजयी शुरुआत, पहले वन-डे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात

टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बुधवार को नेपियर में न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन किया, फिर बल्लेबाजों ने बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहले वन-डे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 38 ओवर में 157 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 34.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिखर धवन 75* और अंबाती रायुडू 13* रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को माउंट मोंगनुई में खेला जाएगा। 158 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (11) और शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने 41 रन की साझेदारी की। लंच के बाद डग ब्रेसवेल ने रोहित को गप्टिल के हाथों झिलवाकर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। यहां से धवन को कप्तान विराट कोहली का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को आसान जीत के करीब पहुंचाया।  इस बीच तेज धूप के कारण मैच बाध

Supreme Court grants bail to four convicts in 2002 Naroda Patiya case

The Supreme Court has granted bail to four convicts in the Naroda Patiya massacre case in Gujarat in which 97 people were killed by a mob during the 2002 riots in the State. A bench headed by Justice AM Khanwilkar on Tuesday granted bail to the four convicts - Umeshbhai Surabhai Bharwad, Rajkumar, Padmendrasinh Jaswantsinh Rajput and Harshad alias Mungda Jila Govind Chhara Parmar. The Gujarat High Court had on April 20 last year upheld the conviction of 12 out of the 29 accused who were pronounced guilty on various charges by the trial court and had acquitted 17 others, including former BJP minister Maya Kodnani. The rioting had taken place on February 28, 2002, in the Naroda Patiaya area of Ahmedabad where a mob had killed 97 people, most of them from a minority community. The massacre had taken place a day after the torching of the Sabarmati Express at Godhra, which had triggered State-wide riots.