Skip to main content

‘अबकी बार हिंदू सरकार’ नारे के साथ चुनाव में उतरेंगे तोगड़िया, 9 फरवरी को करेंगे पार्टी का एलान

                           News and updates
                    

विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एवीपी) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया अपने सियासी दल की घोषणा से पहले किसानों की लामबंदी में जुटे हैं। इसके लिए वे प्रदेश में घूम-घूमकर किसानों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी सिलसिले में 29 जनवरी को वे लखनऊ में शहीद स्मारक के पास गांधी भवन में किसानों को संबोधित करेंगे।

दरअसल, तोगड़िया ने 9 फरवरी को दिल्ली में सम्मेलन बुलाकर अपनी सियासी पार्टी की घोषणा का एलान कर रखा है। इसके लिए वे देशभर से लोगों को बुला रहे हैं। लखनऊ से पहले वे 28 जनवरी को गोलागोकर्णनाथ में भी किसानों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कानपुर में भी वे 30 जनवरी को सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

संगठन के प्रदेश महामंत्री संगठन वेद सचान ने आरोप लगाया कि सरकार बनने से पहले भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद किसानों को धोखा दिया गया। जिस समर्थन मूल्य को लेकर सरकार किसानों की भलाई का दावा कर रही है। वह भी किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं दिला पा रहा है। देश की आबादी में 70 प्रतिशत किसान हैं। इसलिए डॉ. तोगड़िया ने किसानों की समस्याओं पर संघर्ष शुरू किया है।

सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

सचान ने दावा किया कि सियासी पार्टी बनने के बाद उनका दल प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि उनका दल ‘अबकी बार हिंदू सरकार’ नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। चुनाव के लिए डॉ. तोगड़िया 20 फरवरी से प्रदेश का दौरा शुरू करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

राजनीति में प्रियंका वाड्रा की एंट्री, उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी और पार्टी महासचिव बनाया गया

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रियंका गांधी को बड़ा पद देते हुए उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है।

टीम इंडिया की विजयी शुरुआत, पहले वन-डे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात

टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बुधवार को नेपियर में न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन किया, फिर बल्लेबाजों ने बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहले वन-डे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 38 ओवर में 157 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 34.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिखर धवन 75* और अंबाती रायुडू 13* रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी को माउंट मोंगनुई में खेला जाएगा। 158 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (11) और शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने 41 रन की साझेदारी की। लंच के बाद डग ब्रेसवेल ने रोहित को गप्टिल के हाथों झिलवाकर टीम इंडिया को पहला झटका दिया। यहां से धवन को कप्तान विराट कोहली का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को आसान जीत के करीब पहुंचाया।  इस बीच तेज धूप के कारण मैच बाध